Woman Suicide : नवविवाहिता ने मौत से पहले बनाया वीडियो…हाथ की नस काटकर फिर लगाई फांसी…अब 4 आरोपी पति-सास-ससुर-देवर गिरफ्तार…यहां देखें Video
रायपुर, 25 अक्टूबर। Woman Suicide : रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका ने आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो संदेश में अपने पति, सास, ससुर और देवर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें : Newly Married Woman Suicide : दुखद खबर…10 महीने की शादी में 10 दिन भी खुश नहीं रही हूं…! नवविवाहिता ने मौत से पहले बनाया वीडियो…ब्लेड से काटी हाथ की नस…फिर फांसी के फंदे से झूल गई…यहां देखें Video
आत्महत्या से पूर्व बनाया video
दरअसल, 21 अक्टूबर को थाना डीडी नगर में सूचना प्राप्त हुई कि, नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पहले अपने हाथ को काटने का प्रयास किया और बाद में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह (उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर) को दी गई। निर्देशानुसार तत्काल जांच प्रारंभ की गई और कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही की गई।
वीडियो के आधार पर कार्रवाई
जांच के दौरान मृतका द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की बात सामने आई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर, पति और देवर के विरुद्ध दहेज हत्या (धारा 304B भा.दं.सं.) का अपराध पंजीबद्ध किया।
गिरफ्तार आरोपी में पूर्वेन्द पुरी गोस्वामी, पिता विजय पूरी गोस्वामी उम्र 34 वर्ष, अभिषेक पूरी गोस्वामी पिता विजय गोस्वामी, उम्र 31 वर्ष, पुष्पलता गोस्वामी, पति विजय गोस्वामी उम्र 53 वर्ष और विजय गोस्वामी, पिता श्याम सुंदर गोस्वामी उम्र 61 वर्ष है। ये सभी आरोपी चंगोराभाटा, रायपुर के निवासी हैं।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की। तकनीकी साक्ष्यों, मृतका के वीडियो बयान और परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर सभी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।




