रायपुर

Raipur Nagar Nigam : रायपुर में जनगणना की तैयारियां तेज…! वार्ड 52 के 8000 भवनों को मिला नंबर…बना मॉडल क्षेत्र

रायपुर, 25 अक्टूबर। Raipur Nagar Nigam : भारत सरकार गृह मंत्रालय, जनगणना निदेशालय के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 10 के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड (वार्ड क्रमांक 52) को छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय क्षेत्रों में ‘प्री-टेस्ट जनगणना पूर्व परीक्षण’ के लिए चयनित किया गया है। इस क्रम में रायपुर नगर निगम जोन 10 द्वारा भवन संख्या निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 10 के राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम ने मिलकर वार्ड क्रमांक 52 क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने का कार्य पूर्ण किया। अब प्रत्येक 180 से 200 भवनों पर एक प्रगणक ब्लॉक तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

जनगणना निदेशालय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आज जनगणना निदेशालय के अधिकारी प्रदीप साव, हीरेन्द्र सिंहा और दीपक कुशवाहा ने रायपुर नगर निगम जोन 10 कार्यालय पहुंचकर जनगणना कार्य की प्रगति का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता योगेश यदु, तथा सहायक नोडल अधिकारी एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी गौरीशंकर साहू उपस्थित रहे।

निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की गहन समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

जनगणना निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) जोन 10 द्वारा प्री-टेस्ट जनगणना कार्य में दिखाई जा रही संगठित टीमवर्क और समयबद्धता अन्य नगरीय निकायों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती है।

मुख्य बिंदु

समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

वार्ड 52 में सभी 8000 भवनों की संख्या निर्धारण पूर्ण।

प्रत्येक 180–200 भवनों में एक प्रगणक ब्लॉक बनाने का कार्य जारी।

जनगणना निदेशालय टीम द्वारा निरीक्षण और प्रगति समीक्षा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button