मध्यप्रदेश

Dispute : कार्रवाई या दबंगई…? CMO ने बीजेपी नेता के घर फेंका कचरा…! प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल…Video हुआ वायरल…यहां देखें

छतरपुर/मध्य प्रदेश, 26 अक्टूबर। Dispute : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद में एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह को देखा जा सकता है कि वे नगर परिषद के अमले को निर्देश देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर के अंदर कचरा फेंकवा रहे हैं।

बीजेपी नेता महेश राय ने कहा कि उन्होंने कचरा सड़क पर रखा था, लेकिन सीएमओ ने उसे उनके घर में फेंकवा दिया। उन्होंने इसे नगर परिषद की मनमानी और दबंगई करार दिया और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। महेश राय ने सवाल उठाया कि अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होगा।

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना का अलग पक्ष रखा है। उनका कहना है कि महेश राय ने बार-बार मना करने के बावजूद सड़क पर कचरा फेंका था, जिसके कारण सीएमओ ने यह कार्रवाई की। इस घटना ने हरपालपुर नगर परिषद में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और राजनीतिक टकराव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button