Labour Inspector Suspension : बिग ब्रेकिंग…! व्यापारियों से अवैध वसूली…श्रम निरीक्षक को किया निलंबित…जांच जारी
बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। Labour Inspector Suspension : व्यापारियों से अवैध वसूली के गंभीर आरोपों के चलते बलौदाबाजार के श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार श्रमायुक्त द्वारा की गई है।
कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा गठित जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया कि कौशिक ने अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान कथित रूप से अवैध वसूली और अन्य अनियमितताएं की हैं। इसके आधार पर छत्तीसगढ़ श्रम आयुक्त ने उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया।
निलंबन अवधि के दौरान रामचरन कौशिक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। इसके अलावा उनका मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर निर्धारित किया गया है।
श्रम विभाग ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति सख्त रुख़ दिखाने के तौर पर की है। जांच जारी है और आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी।




