उत्तरप्रदेश

Cylinder Fire : चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के घर में लगी आग…पिता ने जलता सिलेंडर फेंका बाहर

मेरठ, 31 अक्टूबर। Cylinder Fire : ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी के घर में अचानक आग लग गई। आग रसोई में रखे गैस सिलेंडर से भड़की और कुछ ही मिनटों में तेज लपटें उठने लगीं।

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी घर पर मौजूद थे, जबकि उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं। तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग फैलते देख परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

खतरे को भांपते हुए प्रमोद रस्तोगी ने हिम्मत दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को उठाकर घर से बाहर खुले स्थान पर फेंक दिया, जिससे आग घर के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा टल गया।

सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मोहल्ले के लोगों और परिवार ने मिलकर आग बुझा दी थी। सौभाग्य से घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रमोद रस्तोगी समय रहते सिलेंडर को बाहर नहीं फेंकते, तो पूरा घर आग की चपेट में आ सकता था।

गौरतलब है कि मुस्कान रस्तोगी मार्च 2025 के चर्चित सौरभ हत्याकांड (Cylinder Fire) की मुख्य आरोपी है। वह फिलहाल अपने प्रेमी के साथ जेल में बंद है और मामला जिला जज की अदालत में विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button