रायपुर, 31 अक्टूबर। Sardar Patel : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री गुजराती शिक्षण संघ, रायपुर द्वारा देवेन्द्र नगर स्थित श्री गुजराती स्कूल परिसर में एकता और अखंडता की शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त बनाना था।

समारोह में श्री गुजराती शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष अशोक भाई पटेल, सचिव हेमन्त गोहिल, हिन्दी माध्यम शाला प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला प्राचार्य डॉ. शैलेष शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती संघमित्रा, प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती योगिता टांक तथा संस्था रजिस्ट्रार अशोक जाचक उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित गणमान्यजनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ ली और देश की अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संदेश
समारोह में वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की रियासतों को एकजुट कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनकी दूरदृष्टि, निष्ठा और दृढ़ संकल्प आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। श्री गुजराती शिक्षण संघ ने इस अवसर पर संदेश दिया कि, एकता ही राष्ट्र की शक्ति है; सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।




