धर्म

Change in Life : ये 6 शुभ संकेत जो बताते हैं अब खत्म होने वाला है आपका बुरा वक्त…यहां देखें

डेस्क, 07 नवंबर। Change in Life : हर व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख का दौर चलता रहता है। जीवन का यही उतार-चढ़ाव ‘जीवनचक्र’ कहलाता है। कभी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती, रिश्तों में तनाव आता है और मन हर वक्त बोझिल रहता है लेकिन जब बुरा वक्त समाप्त होने को होता है, तो प्रकृति कुछ शुभ संकेत देने लगती है।

आइए जानते हैं ऐसे 6 संकेत, जो बताते हैं कि आपका बुरा समय खत्म होकर अच्छा दौर शुरू होने वाला है-

ब्रह्म मुहूर्त में आंख खुलना

सुबह 3 से 5 बजे का समय सबसे पवित्र माना जाता है। अगर इस समय आपकी नींद खुद-ब-खुद खुल जाए और मन शांत महसूस हो, तो समझ लीजिए सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश कर रही है।

सपनों में देवी-देवताओं के दर्शन

अगर सपनों में भगवान, मंदिर या देवी-देवताओं के दर्शन हों, तो यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि भाग्य आपके साथ है और बुरा समय समाप्त होने वाला है।

मन का प्रसन्न होना

जब भीतर की नकारात्मकता कम होने लगती है, तो मन में शांति और प्रसन्नता महसूस होती है। यही इस बात का संकेत है कि अब जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है।

गौ माता का घर के पास आना

हिंदू मान्यताओं के अनुसार गाय मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है। अगर आपके घर के पास गाय बार-बार आने लगे, तो यह समृद्धि और सौभाग्य के आगमन का संकेत है।

किसी बच्चे का मुस्कुराना

बच्चे ईश्वर के सबसे करीब माने जाते हैं। अगर कोई बच्चा आपको देखकर बिना कारण मुस्कुरा दे, तो यह शुभ संकेत है कि आपके जीवन में खुशियों का समय आने वाला है।

भगवान का नाम बार-बार सुनाई देना

अगर आपको कहीं भजन, आरती या “जय श्रीराम”, “जय माता दी” जैसे शब्द बार-बार सुनाई देने लगें, तो यह संयोग नहीं, बल्कि ईश्वरीय संदेश होता है कि आप सही दिशा में बढ़ रहे हैं और आपका कठिन समय समाप्त होने वाला है।

विशेषज्ञों के अनुसार, ये संकेत बताते हैं कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लौट रही है, और आने वाला समय आपके लिए सौभाग्य व सफलता लेकर आएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button