Winter Vacation: School and college holidays announced in Chhattisgarh...! Winter vacation begins on this dayWinter Vacation

रायपुर, 08 नवंबर। Winter Vacation : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. और एम.एड. महाविद्यालयों में त्योहारों और मौसम के अनुसार अवकाश तय किए गए हैं।

शीतकालीन अवकाश 22 से 27 दिसंबर तक

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदेशभर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक रहेगा। विद्यार्थियों को इस दौरान कुल 6 दिन का अवकाश मिलेगा।

ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक

वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा। इस अवधि में स्कूल और महाविद्यालय बंद रहेंगे तथा शिक्षक व विद्यार्थी दोनों को अवकाश का लाभ मिलेगा।

पहले ही जारी हुआ था नोटिफिकेशन

शिक्षा विभाग ने बताया कि छुट्टियों को लेकर सितंबर 2025 में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इसे राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भेज दिया गया ताकि छुट्टियों के संबंध में किसी प्रकार का भ्रम या असमंजस न रहे।

त्योहारों और मौसमी परिस्थितियों के अनुसार तय हुआ शैक्षणिक कैलेंडर

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवकाश सूची तैयार करते समय त्योहारों, परीक्षा कार्यक्रम और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया है, जिससे शिक्षण सत्र (Winter Vacation) का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

About The Author

You missed