बिलासपुर, 11 नवंबर। Swimming Association : प्रदेश तैराकी संघ में कार्यप्रणाली को लेकर खेल प्रेमियों और सदस्यों में असंतोष बढ़ गया है। आरोप है कि वर्तमान महासचिव राज्य में तैराकी के विकास में निष्क्रिय हैं।
सदस्यों का कहना है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन नहीं हो रहा, खिलाड़ियों को समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिल रहे, और प्रशिक्षण सुविधाओं का अभाव है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए वाटर पोलो और डायविंग टीमों को भी नहीं भेजा जा रहा। भिलाई में बनाए गए जिम का उपयोग केवल संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
इन मुद्दों को लेकर सदस्यों ने अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल से अपील की है कि मौजूदा महासचिव को हटाकर बिलासपुर कॉर्पोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार को राज्य संघ का महासचिव नियुक्त किया जाए।
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शिविर भी आयोजित नहीं किए जा रहे। इन परिस्थितियों को देखते हुए महासचिव पद पर बदलाव की मांग उठाई गई है। प्रस्ताव किया गया है कि बिलासपुर कॉर्पोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार को नया महासचिव नियुक्त किया जाए। हेमंत सिंह की टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और वे तैराकी खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं।



