नई दिल्ली, 11 नवंबर। Delhi Blast Update : राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयानक धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस भीषण धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं।
धमाके की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जांच एजेंसियों को मंगलवार सुबह एक पेड़ पर लटकी लाश मिली। यह दृश्य इतना विचलित करने वाला था कि मौके पर मौजूद अधिकारी भी सन्न रह गए। शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या 10 हो गई है।

कार में हुआ जोरदार धमाका, आग की लपटों से घिरा इलाका
घटना 10 नवंबर की शाम करीब 6:55 बजे की है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी हुंडई i20 कार में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। विस्फोट की तीव्रता 5 से 10 किलो विस्फोटक के बराबर बताई जा रही है।
धमाके के बाद कार के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए, आसपास की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और देखते ही देखते इलाके में आग फैल गई। मेट्रो स्टेशन और पास के मंदिर के शीशे चकनाचूर हो गए।
पेड़ पर लटकी लाश ने हिलाया सबको
धमाके के वक्त एक व्यक्ति पास से गुजर रहा था। विस्फोट की ताकत इतनी थी कि उसका शरीर हवा में उछलकर करीब 20 फीट उंचे पेड़ में जा फंस गया। जांच एजेंसियों को इस व्यक्ति के बारे में कल तक कोई जानकारी नहीं थी। मंगलवार सुबह जब टीमें घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रही थीं, तब एक पेड़ की डाल पर मानव शरीर लटका हुआ मिला।
फौरन उसे नीचे उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब एजेंसियां उसकी पहचान पता लगाने के लिए डीएनए सैंपल जांच कर रही हैं।

50 मीटर तक फैली तबाही, सड़कें खून और धुएं से लथपथ
धमाके की शक्ति इतनी जबरदस्त थी कि 50 मीटर के दायरे में कंक्रीट की सड़क फट गई, दीवारें टूट गईं और हवा में धातु के टुकड़े व आग का गोला उछल पड़ा। चश्मदीदों ने बताया, एक तेज़ रोशनी और फिर ऐसा धमाका हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। हर तरफ़ धुआं, आग और लोगों की चीखें थीं।
घटनास्थल पर कई शवों के अंग अलग-अलग दिशाओं में बिखरे मिले। कुछ शव जलकर काले हो गए थे, जबकि कुछ के शरीर के टुकड़े सड़क पर पड़े थे। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।


