Swearing-in Ceremony: The oath-taking ceremony of the Jharia Sahu community concluded...! Minister Guru Khuswant Saheb administered the oath.Swearing-in Ceremony

आरंग, 11 नवंबर। swearing-in ceremony : झेरिया साहू समाज भानसोज परिक्षेत्र की ओर से ग्राम बाना (आरंग) में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रदेश और देश के विकास में साहू समाज का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समाज के नए पदाधिकारी अपने कुशल नेतृत्व में समाज को सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील दिशा में आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, भानसोज परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविन्द साहू, समाज के वरिष्ठ अतिथि, पदाधिकारी, सदस्यगण, भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी ने समाज की एकजुटता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

About The Author

You missed