CM सहायता कोष में जनसंपर्क अधिकारी ने सौंपा 30 हजार रूपये का चेक
नारायणपुर 23 अप्रैल 2020-नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर शशिरत्न पाराशर और उनकी पत्नी सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कीर्ति पाराशर ने अपने वेतन के हिस्से का साढ़े सात-सात दिन (कुल 15 दिन) का वेतन 30 हजार रूपये का चेक आज मख्यमंत्री सहायता कोष के लिए श्री पाराशर ने कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा को सौंपा। नारायणपुर जिले से मुख्यमंत्री सहायता कोष में साढ़े 5 लाख रूपये से ज्यादा राशि जमा की जा चुकी है। यह राशि जिले के समाजसेवी संस्थाओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदान की गयी है।
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पिछले महीने की 23 तारीख को पाराशर दंपत्ति ने अपने वेतन से राशि देने की बात कही थी। उन्होंने लोगों से भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने-अपने तरीके से सहयोगी की अपील की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपने-अपने तरीके से कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि के अलावा गरीब, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन कराकर स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं।