छत्तीसगढ
CM राहत कोष में हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज ने दिया डेढ लाख रुपए की सहायता राशि

रायपुर। अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज, जिला शाखा रायपुर की ओर से करोना पीड़ितों के सहायतार्थ एक लाख 52 हजार 700 रुपए की राशि प्रदान की गई।
इस सहायता राशि का चेक समाज के पदाधिकारी आर एस नायक, पी आर नाइक, एन एस ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, कार्तिक भेड़िया एवं एल एल रायस्थ ने कमिश्नर रायपुर संभाग जीआर सुरेन्द्र को प्रदान किया। कमिश्नर ने उनकी भावना की सराहना की और राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रेषित की।