रियाद/हैदराबाद, 17 नवंबर। Accident in Saudi Arabia : सऊदी अरब में सोमवार तड़के हुए एक भयंकर सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक बस मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में तेलंगाना के हैदराबाद के भी कई यात्री शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन, सऊदी पुलिस और आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
तेलंगाना सरकार सक्रिय, परिवारों को मदद के निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तत्काल विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार विदेश मंत्रालय (MEA) और सऊदी दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है।
कंट्रोल रूम स्थापित– हेल्पलाइन जारी
पीड़ितों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने और सहायता देने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सरकार ने नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 79979 59754 और 99129 19545 संपर्क करें।
राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ित परिवारों को आवश्यक (Saudi Arabia accident) सहायता और अपडेट समय-समय पर प्रदान किए जाएंगे। हादसे से भारतीय समुदाय और तेलंगाना राज्य में गहरा शोक व्याप्त है।

