रायपुर, 17 नवम्बर। Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव–2025-26 को लेकर एक अहम निर्णय सामने आया है। आगामी चुनाव अब कलेक्टर रायपुर के अधीन आयोजित किया जाएगा। प्रशासन की निगरानी में चुनाव कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष प्रेस क्लब का चुनाव पुरानी मतदाता सूची के आधार पर ही संपन्न होगा। क्लब की सदस्यता और वोटर सूची से जुड़े विवादों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सूची का आधिकारिक पुनरीक्षण नहीं होता, तब तक वर्तमान (पुरानी) सूची को ही मान्य माना जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर प्रेस क्लब में बीते कुछ दिनों से मतदाता सूची और पात्रता को लेकर कई आपत्तियाँ सामने आई थीं। इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए साफ किया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन, विशेष रूप से कलेक्टर कार्यालय की देखरेख में ही कराई जाएगी।
चुनाव की तारीख, मतदान स्थल और निर्वाचन कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत घोषणा प्रशासन जल्द ही जारी करेगा। प्रेस क्लब के सदस्यों में चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और पारदर्शी प्रक्रिया की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं।
रायपुर प्रेस क्लब का यह चुनाव पत्रकार समुदाय में हर साल विशेष महत्व रखता है, और इस बार प्रशासनिक निगरानी के कारण मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है।

