Gaura-Gauri Puja: Gaura-Gauri Darshan Puja was celebrated with traditional devotion in Ranpota...! The grand event was held under the leadership of Kanhaiya Jaiswal.Gaura-Gauri Puja

रनपोटा, 17 नवंबर। Gaura-Gauri Puja : ग्राम रनपोटा में 13 से 15 नवंबर तक पारंपरिक आस्था, संस्कृति और उत्साह के बीच गौरा–गौरी दर्शन पूजा का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन डनसेना कलार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया जायसवाल के नेतृत्व तथा ग्रामवासियों के सहयोग से बड़े ही ससम्मान और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।

गौरा चौक में पूर्व वर्षों की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी नियम–विधान, गाजा–बाजा और पारंपरिक विधियों के साथ मड़ावन किया गया। पूजा स्थल को चूलमाटी तालाब के पास आकर्षक रूप से सजाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की।

पारंपरिक बारात बना मुख्य आकर्षण

रात में निकाली गई गौरा–गौरी की पारंपरिक बारात आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। गौरा चौक से शुरू होकर सड़कपारा होते हुए साहू पारा तक निकली इस बारात में ग्रामीण भारी संख्या में बाराती बनकर शामिल हुए। साहू पारा में बारात का परघनी कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बारातियों को नाश्ता कराया गया। इसके बाद विधिवत गौरा–गौरी विवाह एवं टीकावन की रस्में पूर्ण की गईं।

विसर्जन के साथ हुआ समापन

15 नवंबर को गौरा–गौरी की प्रतिमाओं का बोराई नदी में श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर कन्हैया जायसवाल ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ग्रामवासियों की एकता और सहयोग ही इस आयोजन की सबसे बड़ी शक्ति है। इसी एकजुटता से हमारा गाँव आगे बढ़ रहा है।

पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने की प्रशंसा

कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। उन्होंने ग्राम रनपोटा की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि की सराहना की तथा क्षेत्र की उन्नति और खुशहाली की कामना की। ग्राम रनपोटा में संपन्न यह आयोजन ग्रामीण संस्कृति, एकता और परंपरा का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया है।

About The Author

You missed