Collector Action: Big news from Raipur...! FIR registered against four employees who obstructed paddy procurementCollector Action

रायपुर, 18 नवंबर। Collector Action : जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के सख्त निर्देशों के बाद धान खरीदी में बाधा डालने वालों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शाखा प्रबंधकों की शिकायत पर जिले के चार कर्मचारियों के विरुद्ध एस्मा (ESMA) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशल वर्मा के खिलाफ थाना खरोरा में एफआईआर, बृजमोहन देवांगन के खिलाफ थाना धरसीवां में मामला दर्ज, राम कुमार वर्मा और पोषण लाल धुरंधर के खिलाफ थाना नेवरा में पंजीबद्ध कार्यवाही की गई है

प्रशासन ने साफ किया है कि धान खरीदी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कड़ाई से निरीक्षण किया जाए।

About The Author

You missed