Swadeshi Sankalp Yatra: A boost to Vocal for Local! Swadeshi Sankalp Yatra will run in Chhattisgarh from November 27th.Swadeshi Sankalp Yatra

रायपुर, 18 नवम्बर। Swadeshi Sankalp Yatra : देश में स्वदेशी सोच और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से CAIT एवं स्वदेशी जागरण मंच की ‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ आगामी 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने जा रही है। यह यात्रा राजनांदगांव से राज्य में प्रवेश करेगी और उसी दिन राजनांदगांव से भिलाई तक भव्य स्वागत, जनसंपर्क तथा संवाद कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ेगी।

सतीश कुमार ने CAIT कार्यालय में ली तैयारियों की समीक्षा

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार ने आज रायपुर स्थित CAIT के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान CAIT पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में यात्रा मार्ग, स्वागत समारोह, जनसंपर्क कार्यक्रमों और स्थानीय संगठनों की भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई। सतीश कुमार ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, स्थानीय व्यापार और किसानों को प्रोत्साहन, आर्थिक आत्मनिर्भरता, तथा वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।

रायपुर में 28 नवंबर को भव्य स्वागत

CAIT के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि 28 नवंबर को राजधानी रायपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठन संयुक्त रूप से यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे। यहां व्यापारियों, उपभोक्ताओं, किसानों, युवाओं और नागरिकों को स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पूरे छत्तीसगढ़ में 2500 किमी से अधिक सफर

‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ छत्तीसगढ़ में 2500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी और 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की ओर रवाना होगी। यात्रा के दौरान राज्य के कई शहरों में, जनसभाएं, व्यापारी संवाद, जागरूकता कार्यक्रम, स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

व्यापारिक संगठनों और जनता से सहयोग की अपील

CAIT और स्वदेशी जागरण मंच ने छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारिक संगठनों, किसानों, युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनें और स्वदेशी संकल्प को मजबूत बनाएं।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में कैट, युवा कैट एवं महिला कैट के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें, अमर पारवानी, जगदीश पटेल, शंकर त्रिपाठी, उत्तम गोलछा, विक्रम सिंहेदव, राकेश ओचवानी, अवनीत सिंह, राजेन्द्र खटवानी, दीपक विधानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश जेठानी, विजय शादीजा, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, श्रीमती मधु अरोरा, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती सुमन मुथा, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील लालवानी, हिमांशु वर्मा, रौनक पटेल एवं अमित गुप्ता शामिल थे।

About The Author

You missed