रायपुर, 22 नवंबर। Murder : राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके में एक अज्ञात युवती की लाश बरामद हुई है। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के तहत घटित हुई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है, और घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।
हालात के बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। रायपुर पुलिस इस मामले में जल्द ही अपडेट देने की संभावना है।

