SIR Survey: BJP attacks SIR survey in Chhattisgarh...! Demands action from Election CommissionSIR Survey

रायपुर, 23 नवम्बर। SIR Survey : छत्तीसगढ़ में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सर्वे को लेकर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से गंभीर शिकायत की है। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें सर्वे में पारदर्शिता की कमी और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

एसआईआर सर्वे में फर्जीवाड़े का आरोप

भाजपा की निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने कहा कि सर्वे में कई जगहों पर नियमों का पालन नहीं हो रहा, और इससे मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। पार्टी का आरोप है कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) को पहचान पत्र जारी किए जाने थे, लेकिन अब तक अधिकांश जिलों में एक भी पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है।

इसके साथ ही, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी कई जगहों पर बीएलओ सिर्फ एक स्थान पर बैठकर फॉर्म बांट रहे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है।

भाजपा ने दी चेतावनी

भाजपा ने चेतावनी दी है कि अगर यही स्थिति रही तो हजारों नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाएंगे, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर नकारात्मक असर पड़ेगा। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि बीएलओ पर कार्रवाई की जाए और सर्वे की निगरानी कड़ी की जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो और मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित की जा सके।

भाजपा का कहना है कि अगर इस पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो वह चुनाव आयोग के खिलाफ और अधिक सख्त कदम उठाने को मजबूर होगी।

About The Author

You missed