Blue Drum Massacre: Muskan, the main accused in the Blue Drum massacre, gives birth to a daughter on her deceased husband's birthday.Blue Drum Massacre

मेरठ, 24 नवंबर। Blue Drum Massacre : उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी मां बन गई है। रविवार देर रात उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद जिला जेल प्रशासन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर गया। सोमवार सुबह करीब 7 बजे डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। जन्मी बच्ची का वजन 2.5 किलो बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

पति की हत्या के मामले में जेल, उसी दिन जन्मी बेटी

सबसे खास बात यह है कि जिस पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है, 24 नवंबर वही तारीख है जब सौरभ का जन्मदिन पड़ता है। इसी दिन मुस्कान ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। इस संयोग ने पूरे मामले को और चर्चा में ला दिया है।

पहली बेटी ससुराल में, गर्भवती हालत में हुई थी गिरफ्तार

मुस्कान की पहली बेटी पीहू फिलहाल सौरभ के माता-पिता के पास रह रही है। गौरतलब है कि जब पुलिस ने मुस्कान को उसके कथित प्रेमी साहिल के साथ गिरफ्तार किया था, तब वह लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी।

रविवार रात अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर जेल प्रशासन ने उसे तुरंत जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां गायनी विभाग की प्रमुख डॉ. शगुन और पांच डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित डिलीवरी कराई।

आठ महीने से जेल में बंद

मुस्कान पिछले आठ महीनों से मेरठ जिला जेल (Blue Drum Massacre) में बंद है। नीला ड्रम हत्याकांड में उस पर अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में छिपाने का गंभीर आरोप है। फिलहाल नवजात और मुस्कान दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मामले को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन सतर्क है।

About The Author