Action Against Traders: Major action in Mungeli! A large quantity of paddy was seized from 17 traders during paddy procurement...old paddy worth ₹13 lakh was seized.Action Against Traders

रायपुर, 24 नवम्बर। Action Against Traders : प्रदेश में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मुंगेली जिले में खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 व्यापारियों के यहां से कुल 622.80 क्विंटल पुराना धान जब्त किया है। जब्त धान की कीमत 13 लाख 02 हजार 120 रुपये आंकी गई है। सभी प्रकरण मंडी उपज अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।

जिले में थोक एवं चिल्हर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की गहन जांच की जा रही है, ताकि रबी फसल का पुराना धान किसी भी स्थिति में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की सरकारी खरीदी में मिश्रित न हो सके। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच धान खरीदी अवधि के दौरान लगातार जारी रहेगी और किसी भी व्यापारी या एजेंट द्वारा सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य पंजीकृत किसानों और उपार्जन केंद्रों में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित धान खरीदी सुनिश्चित करना है।

जिले में सुगमता और पारदर्शिता के साथ धान खरीदी जारी

मुंगेली जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां 1 लाख 07 हजार 214 पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाएगा। प्रशासन के अनुसार अब तक 2,238 किसानों से 1 लाख 01 हजार 127 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है।

प्रत्येक खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधा के लिए टोकन वितरण, पर्याप्त बारदाना, तेज परिवहन व्यवस्था और समय पर भुगतान की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को बिना किसी परेशानी के धान विक्रय का पूरा लाभ मिले, इसके लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

About The Author

You missed