रायपुर, 25 नवंबर। Murder of Minor Girl : अमलीडीह क्षेत्र में नाबालिग युवती का शव मिलने के मामले में तीन दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि युवती वंदना उर्फ रानी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। तीन दिन पहले न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी के पास खाली प्लॉट में उसका शव बरामद हुआ था।
घटना के गंभीर पहलुओं को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस मामले में दो संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है, जिन पर हत्या का आरोप है। दोनों संदिग्ध तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिकॉर्डेड बदमाश बताए जा रहे हैं।
पुलिस की टीमें दोनों की खोज में लगातार दबिश दे रही हैं। प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग की हत्या से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन (Murder of a Minor Girl) दिया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

