Astrological calculations: Saturn will transit in Pisces on November 28th! The 'silver base' will have a special impact on Cancer, Scorpio, and Aquarius.Astrological calculations

रायपुर, 25 नवंबर। Astrological calculations : ज्योतिषीय गणना के अनुसार 28 नवंबर 2025 को शनि मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। किसी ग्रह की वक्री गति समाप्त होकर उसकी सीधी चाल शुरू होने को ही मार्गी अवस्था कहा जाता है। वर्ष के अंत में होने वाला यह परिवर्तन ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण और दुर्लभ माना जा रहा है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार शनि का मार्गी होना सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग प्रभाव लेकर आएगा। विशेषकर वे राशियां, जिनमें शनि चांदी के पाया पर विराजमान हैं, कर्क, वृश्चिक और कुंभ इनपर इसका प्रभाव अधिक दिखाई देगा।

कर्क राशि

कर्क राशि में शनि चांदी के पाए पर होने से मार्गी शनि शुभ फल देंगे।

  • नौकरी में तरक्की और प्रमोशन की संभावना
  • वेतन वृद्धि और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं
  • अचानक धन लाभ के संकेत
  • पूर्व निवेश से लाभ व नया निवेश करने के लिए अनुकूल समय

वृश्चिक राशि

शनि मार्गी होने से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी कई सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

  • भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी
  • परिवार के साथ अनुकूल समय
  • कार्यक्षेत्र में प्रशंसा और सम्मान
  • पुराने विवाद खत्म होने के योग
  • स्वास्थ्य पर थोड़ी सावधानी आवश्यक

कुंभ राशि

कुंभ में भी शनि चांदी के पाए पर हैं, लेकिन साथ ही साढ़ेसाती का प्रभाव भी जारी है।

  • धन वृद्धि और आर्थिक मजबूती
  • नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ अवसर
  • अधूरे कार्य तेजी से पूरे होंगे
  • व्यापार में मुनाफा
  • विदेश यात्रा या नए अवसरों की संभावना
  • स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा

शनि का पाया कैसे तय होता है?

जब शनि किसी राशि में प्रवेश करता है, और उस समय चंद्रमा शनि से 2, 5 या 9वें भाव में स्थित होता है, तब उस राशि में शनि चांदी के पाए पर माने जाते हैं। मार्च 2025 में जब शनि ने कुंभ से मीन में प्रवेश किया, तब कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशियां चांदी के पाया पर आ गई थीं। शनि की यह चाल परिवर्तन आगामी महीनों में अनेक जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ने वाला है।

About The Author