नई दिल्ली, 26 नवंबर। Post Office : अगर आप सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। सरकार की गारंटी वाली इस स्कीम में न केवल पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि रिटर्न भी दमदार मिलता है।
7.7% का जोरदार ब्याज
सरकार इस समय NSC पर 7.7% सालाना कंपाउंडेड ब्याज दे रही है। ब्याज की रकम 5 साल के पूरे लॉक-इन पीरियड के बाद ही निवेशक को प्राप्त होती है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं।
1000 रुपये से शुरुआत
NSC में निवेश करने के लिए आपको सिर्फ 1,000 रुपये से शुरुआत करनी होती है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं। बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। 10 साल से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट उनके माता-पिता ऑपरेट करते हैं।ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है। ध्यान रहे, अगर आप 5 साल पूरे होने से पहले खाता बंद कराते हैं, तो आपको ब्याज का लाभ नहीं मिलता, सिर्फ आपकी मूल राशि लौटाई जाती है।
टैक्स बेनिफिट भी जबरदस्त
NSC में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचत। सुरक्षित निवेश और फिक्स्ड रिटर्न देता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो टैक्स प्लानिंग करते हुए सुरक्षित निवेश चाहते हैं।
कैसे कमाएंगे 5 लाख रुपये ब्याज से?
सरकारी ब्याज दर 7.7% पर यदि आप NSC में एकमुश्त 11,00,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको मिलेगा। मैच्योरिटी अमाउंट ₹15,93,937 है। इसमें से ब्याज की कमाई ₹4,93,937 यानी लगभग 5 लाख रुपये का शुद्ध ब्याज लाभ। अगर आप निवेश की राशि बढ़ाते हैं, तो रिटर्न भी कई गुना बढ़ जाएगा क्योंकि ब्याज कंपाउंड होता है।
पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम उन निवेशकों के लिए खास है, जिन्हें हर हाल में सुरक्षित रिटर्न चाहिए। जिन्हें 5 साल के लिए पैसा लॉक करने में दिक्कत नहीं। जो टैक्स बचाते हुए बेहतर रिटर्न चाहते हैं। सुरक्षा + स्थिर रिटर्न + टैक्स लाभ NSC इन तीनों का शानदार कॉम्बिनेशन देती है।

