Placement Camp: Job opportunities for young people at good salaries! Over 200 positions are open in this 3-day placement camp. Keep these important documents with you. See the list here.Placement Camp

कवर्धा, 28 नवंबर। Placement Camp : कबीरधाम जिले के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कवर्धा में 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 3, 4 एवं 5 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

3 दिसंबर को चौहान ऑटोमोबाइल एलएलपी, मारुति सुजुकी एरेना (ब्रांच कवर्धा)

इन पदों पर भर्ती-

  • सर्विस एडवाइजर- 05 पद
  • टेक्निकल एडवाइजर- 05 पद
  • टेक्निशियन- 10 पद
  • ड्राइवर- 03 पद

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है।

4 व 5 दिसंबर को एस.आई.एस. लिमिटेड, रायपुर

  • सिक्योरिटी गार्ड – 200 पद
    आवश्यक योग्यताएं
    • उंचाई: 168 सेमी
    • वजन: 56 किलोग्राम

कैंप पूर्णतः निःशुल्क

जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार यह कैंप पूरी तरह निःशुल्क है। चयन प्रक्रिया संबंधित निजी संस्थाओं के नियोक्ताओं द्वारा ही की जाएगी। वेतन, कार्य क्षेत्र और अन्य जानकारी कैंप स्थल पर नियोजक से प्राप्त की जा सकती है।

आवश्यक दस्तावेज

इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति साथ लानी होगी-

  • रोजगार पहचान पत्र
  • समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस (जहाँ आवश्यक हो)
  • अन्य संबंधित प्रमाण पत्र

अभ्यर्थी नियत समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा (जिला कबीरधाम) में उपस्थित हो सकते हैं। इस हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

About The Author

You missed