रायपुर, 28 नवंबर। MMC Zonal Committee : माओवादी संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी ने एक बड़ा दावा करते हुए तीन राज्यों, के मुख्यमंत्रियों एवं गृह मंत्रियों को एक और पत्र जारी किया है। पत्र में संगठन ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2026 को सामूहिक रूप से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार है।
MMC के अनुसार, वे तय तारीख पर सशस्त्र संघर्ष का अंत, आत्मसमर्पण और सरकार की पुनर्वास योजना को स्वीकार करेंगे। इसके लिए उन्होंने शर्त रखी है कि तीनों राज्यों की सरकारें 1 जनवरी 2026 तक सुरक्षा बलों के अभियान पूरी तरह रोक दें और किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी, मुठभेड़ या टकराव न हो।
अन्सायथा साथियों से संपर्क करना मुश्किल होगा
पत्र में संगठन ने लिखा है कि अभियान जारी रहने से उनके साथियों से संपर्क करना मुश्किल होगा और सामूहिक आत्मसमर्पण प्रक्रिया बाधित हो सकती है। MMC का कहना है कि, वे टुकड़ों में नहीं, बल्कि एक साथ और बड़ी संख्या में मुख्यधारा में लौटने के इच्छुक हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिक्रिया का उल्लेख
पत्र में माओवादी संगठन ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रतिक्रिया रेडियो प्रसारण के माध्यम से मिली है। शर्मा ने पहले 10–15 दिनों की समयसीमा पर्याप्त बताई थी, लेकिन MMC का कहना है कि उनकी घोषित तारीख (1 जनवरी 2026) पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वे यह भी कहते हैं कि यदि उनसे कुछ ठोस प्रस्ताव या मांगें रखने को कहा जाएगा, तो वे उसे सामूहिक आत्मसमर्पण के पहले या बाद में सरकार को सौंपेंगे।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकारों से प्रतिक्रिया का इंतज़ार
पत्र में कहा गया है कि अब तक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकारों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। MMC का कहना है कि जो राज्य इस प्रक्रिया के लिए सर्वोत्तम सहयोग देगा, वे उसी राज्य की सरकार के सामने सामूहिक आत्मसमर्पण करना पसंद करेंगे।
साथियों के लिए निर्देश
पत्र में संगठन ने अपने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि, वे आगामी एक महीने तक सभी गतिविधियां रोक दें। कोई टकराव, मुठभेड़ या हिंसक कदम न उठाएं। सभी साथी संपर्क में आने के प्रयास करें। अकेले-अकेले आत्मसमर्पण न करें, बल्कि सामूहिक रूप से प्रक्रिया में शामिल हों।
MMC ने यह भी कहा है कि इस बार PLGA सप्ताह नहीं मनाया जाएगा, और वे चाहते हैं कि सरकार भी इस दौरान अभियान रोक दे।
कनेक्टिविटी के लिए जारी किया अनाम नंबर
पत्र में एक खुला संपर्क क्रमांक भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सांगठनिक सदस्य रोज़ सुबह 11 बजे से 11:15 बजे के बीच बातचीत कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व निर्धारित गोपनीय चैनलों को भी सक्रिय रखने की बात कही गई है।
रेडियो प्रसारण की अपील
MMC ने तीनों राज्यों की सरकारों से अपील की है कि, उनके बयान को 2 दिनों तक राज्य प्रसारण समाचार से पहले प्रसारित किया जाए। उनकी ऑडियो अपील को 10 दिनों तक शाम के समाचारों से पहले चलाया जाए।
अंत में संगठन ने मीडिया और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रक्रिया के पूरा होने तक सहयोग बनाए रखें, ताकि सामूहिक आत्मसमर्पण सफल हो सके।

