कोरबा, 28 नवंबर। Truth of Viral Video : कोरबा शहर में एक महिला द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर सड़क पर उतरते ही कपड़े उतार देने और हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शुरुआती रिपोर्टों और वायरल वीडियो के आधार पर यह कहा जा रहा था कि महिला किसी विवाद या त्रासदी के कारण ऐसा कर रही है। लेकिन अब पूरे मामले का सच सामने आया है।
क्या था मामला
गुरुवार दोपहर को टीपी नगर के मुख्य मार्ग पर एक महिला ऑटो से उतरते ही अचानक अपने कपड़े उतारने लग गईं। उस समय उनका साथ एक बच्चा भी था। कुछ लोग मानने लगे कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर हो गई है या ऑटो चालक के साथ विवाद हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों में हैरत और सवाल दोनों पैदा हो गए।
असलियत आई सामने
घटना की पड़ताल के बाद यह सामने आया कि महिला ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उसने अपनी ऑटो में सोने-चांदी से भरा एक बैग भूल गया था। बैग खो जाने के बाद वह मानसिक रूप से व्याकुल हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो चालक ने बैग को सुरक्षित और सही सलामत जिलाई ऑटो संघ कार्यालय में जमा करा दिया। बाद में बैग महिला को लौटाया गया। यानी कि वायरल वीडियो जिसमें महिलाओं ने सड़क पर कपड़े उतारकर हंगामा किया, उस समय बैग खो जाने की मानसिक परेशानी के कारण महिला ने यह कदम उठाया, न कि किसी विवाद या जिस तरह की अफवाहें फैली थीं।
ऑटो चालक ने दिया इमानदारी का परिचय
घटना की जानकारी मिलते ही जिला ऑटो संघ ने मामले को संज्ञान में लिया और ऑटो चालक की खोजबीन शुरू की। ऑटो चालक ने न सिर्फ सच्चाई बताई, बल्कि खोया हुआ बैग लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। बाद में मामले की पड़ताल हुई, और वायरल दावे की तुलना में असल स्थिति सामने आई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शुरुआती स्वरूप, वीडियो और सोशल मीडिया में जो दावे हुए थे, वे वास्तविकता से मेल नहीं खाते थे।

