CMUD Scheme : छत्तीसगढ़ में शहरी विकास की बड़ी छलांग…! 13 नगर निगमों में 429 करोड़ के आइकॉनिक प्रोजेक्ट मंजूर…किस शहर में क्या काम…? यहां देखें पूरी List

CMUD Scheme : छत्तीसगढ़ में शहरी विकास की बड़ी छलांग…! 13 नगर निगमों में 429 करोड़ के आइकॉनिक प्रोजेक्ट मंजूर…किस शहर में क्या काम…? यहां देखें पूरी List

रायपुर, 01 दिसंबर। CMUD Scheme छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत राज्य के 13 नगर निगमों में 429 करोड़ 45 लाख रुपये के 26 आइकॉनिक विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। मरीन ड्राइव विस्तार से लेकर हाईटेक बस स्टैंड, गौरव पथ, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सड़क चौड़ीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण जैसे बड़े प्रोजेक्ट इसमें शामिल हैं।

यह योजना इस साल शुरू की गई है और पहले चरण में इसे राज्य के 14 नगर निगमों में लागू किया गया है। इसके लिए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ रुपये का विशेष बजट निर्धारित किया है।

मुख्यमंत्री का विज़न

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नगरोत्थान योजना शहरों की अधोसंरचना में बड़ा परिवर्तन लाएगी। नागरिक केंद्रित सुविधाओं और सतत विकास को ध्यान में रखकर यह योजना तैयार की गई है। यह शहरों की सूरत और सीरत दोनों बदल देगी। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया, इस योजना में ऐसे आइकॉनिक प्रोजेक्ट शामिल किए जा रहे हैं, जो शहर के विकास का मॉडल बनेंगे। यातायात सुगमता, सुंदरता, स्वच्छता और आधुनिक जीवनशैली, यह इसके प्रमुख लक्ष्य हैं।

किस शहर में क्या काम मंजूर?

रायपुर को 91.27 करोड़

  • 18 रोड जंक्शन डेवलपमेंट
  • जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण
  • महादेव घाट पुनरुद्धार
  • तेलीबांधा में टेक्निकल टॉवर

रायगढ़ को 64.66 करोड़

  • मरीन ड्राइव विस्तार
  • ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • अंतरराज्यीय बस टर्मिनल उन्नयन

बिलासपुर को 57.92 करोड़

  • अशोक नगर–बिरकोनी रोड चौड़ीकरण
  • अटल पथ निर्माण
  • मुख्य सड़कों का डामरीकरण
  • तालाब सौंदर्यीकरण
  • सीसी रोड–नाली निर्माण
  • स्ट्रीट लाइट सुधार

कोरबा को 36.55 करोड़

  • CSEB चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ निर्माण

धमतरी को 24.64 करोड़

  • हाईटेक बस स्टैंड
  • आधुनिक ऑडिटोरियम

जगदलपुर को 19.95 करोड़

  • प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण
  • दलपत सागर विकास एवं सौंदर्यीकरण

बीरगांव को 24.75 करोड़

  • उरला नाला निर्माण
  • फिल्टर प्लांट तक सड़क विकास

चिरमिरी को 14.84 करोड़

  • बाइपास निर्माण
  • सौंदर्यीकरण
  • सड़क चौड़ीकरण

अंबिकापुर को 13.99 करोड़

  • मां महामाया कॉरीडोर – प्रमुख आकर्षण
  • पुष्पवाटिका पार्क विकास
  • जलापूर्ति सुधार

भिलाई-चरोदा को 29.43 करोड़

  • केनाल रोड निर्माण

दुर्ग को 9.84 करोड़

  • फोरलेन सड़क निर्माण

रिसाली को 17.33 करोड़

  • तीन प्रमुख सड़कों का विकास एवं चौड़ीकरण

योजना के तहत बनने वाले प्रमुख आइकॉनिक कार्य

  • मरीन ड्राइव विस्तार
  • रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट
  • हाईटेक बस स्टैंड
  • अंतरराज्यीय बस टर्मिनल
  • गौरव पथ
  • फ्लाईओवर, अंडरपास
  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • ऑडिटोरियम
  • तालाब और उद्यान सौंदर्यीकरण
  • बाइपास और नई मुख्य सड़कें
  • जलापूर्ति व सीवरेज नेटवर्क सुदृढ़ीकरण

जिले की समिति करेगी मॉनिटरिंग

प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, जो नियमित समीक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण, समय सीमा में कार्य पूर्ण सुनिश्चित करेगी। छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम शहरों में अधोसंरचना को नई दिशा देगा। यह योजना राज्य के शहरी जीवन को सुरक्षित, आधुनिक, सुंदर और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

About The Author

छत्तीसगढ