स्वंतंत्रता दिवसप पर विशेष साज सज्जा में दिखेगा स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट, पंडवानी से लेकर Fashion शो तक

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस बार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर एयरपोर्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर साज सज्जा का अंदाज बिल्कुल जुदा दिखा। छत्तीसगढ़ के ट्रेडिशनल साज सज्जा के साथ व्यंजनों को इसमे शामिल किया है।
एक झलक
0 पुरी टर्मिनल बिल्डिंग रोशनी से जगमगाये। यह काम सोमवार तक शुरू होगा।
0 थ्री डी द्वार डाइमेंशनल होगा मोटिफ में सजा हुआ होगा।
0 विजिटर्स गैलरी में उन स्वतंत्रता सेनानियों का चित्र एवं विवरण रखा है जो इस राज्य की इतिहास में अपना नाम अमिट नाम छोड़कर गए हैं।
0 युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट मोर एयरपोर्ट के 3 पर किया गया है जहां वे अपना सेल्फी लेकर कहीं भी पोस्ट कर सकते हैं।
0 छत्तीसगढ़ की जितनी भी प्रजाति है उन सब की कट आउट डिस्प्ले किया गया है, ताकि आने जाने वाले यात्रियों को उन ट्राईबल्स की वेशभूषा से अवगत कराया जा सके।
0 छत्तीसगढ़ के जितने भी पर्यटन स्थल हैं उन सब की झांकी भी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर रखी गई है। भोरमदेव मंदिर, सिरपुर, दंतेश्वरी मंदिर, राजिम लोचन मंदिर, कुटुमसर, केव्स एक छोटे से जगह पर यात्री पूरे राज्य का झांकी देख सकेंगे।
0 छत्तीसगढ़ का गढ़ कलेवा खानपान की दृष्टि से उत्कृष्ट है लिहाजा झांकी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर उसका डिस्प्ले लगाया गया है। इसमें सहारा छोले सा जिला बड़ा अनरसा पीडिया बगैर दर्शाया गया है।
0 यहां की हैंडलूम व्यवसाय और यहां बनने वाली कोसा सिल्क बैंबू आर्ट क्ले आर्ट कावरी आर्ट को भी दिखाया जाएगा।
0 छत्तीसगढ़ की त्योहारों को भी दर्शाया गया है, जिसमें पोला झांकी को शामिल किया।
0 अंत मे शाम 4 बजे एक लाइव फैशन शो रखा गया है। कलाकार छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर यात्रियों के सामने प्रदर्शित करेंगे ताकि यात्री यह देख सके कि यहां की वेशभूषा कैसी है।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन
9am ध्वजारोहण
9:15am विभिन्न एजेंसियों के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान।
10:30am डॉ तीजन बाई (2019 पद्म विभूषण अलंकृत) द्वारा पांडवानी गान।
2pm भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारी एवं परिवारजनों का मिलन समारोह।
4pm Fashion छत्तीसगढ़ की वेश-भूषा पर आधारित फैशन शो।