कोरबा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट…. सुबह-सुबह तीन अलग-अलग जिलों से 16 नये मरीज आये सामने… प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 146
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोेना के आज 16 नये मरीज मिले हैं। इन नये मरीजों के साथ अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। 16 नये मरीजों में अकेले कोरबा से 13 नये मरीज हैं, वहीं बेमेतरा से एक और 2 मरीज कांकेर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेशों से आये थे। सभी को क्वारंटीन करके रखा गया था और अलग-अलग लैब में RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया था। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के 17 नये केस सामने आये थे, लेकिन आज सुबह ही 16 नये मामले सामने आ गये।
गुरुवार को राजनांदगांव में 4 और जांजगीर में 3 नये मरीज मिलने के अलावे बिलासपुर में 2, मुंगेली में 2, बालोद में 1, सरगुजा में 1, रायपुर में 1 और बस्तर में 1 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला थे।
प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 146 हो गयी है। राजधानी रायपुर में कुल 8, बालोद में 14, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 10, कर्वधा में 8, बलौदाबाजार में 8, गरियाबंद में 1, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, कांकेर में 3 मरीज मिला है।