छात्रावास-आश्रमों के अधीक्षकों का 2 जून को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण
रायपुर, 1 जून। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 3 हजार 278 विभागीय छात्रावास-आश्रमों के अधीक्षकों का प्रशिक्षण वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2 जून को किया जाएगा। यह प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान से जिले के छात्रावास अधीक्षकों की संख्या और फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए तीन चरणों में दिया जाएगा। प्रथम चरण सुबह 10 से 12 बजे तक, द्वितीय चरण में दोपहर 12.30 बजे से ढाई बजे तक और तृतीय चरण में दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग डी.डी. सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी जिला और विकासखण्ड मुख्यालयों पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए जुड़ेंगे। प्रशिक्षकों द्वारा निमोरा स्थित राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के संसाधन कक्ष में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।