रायपुर, 19 नवंबर। ACB-EOW Raid : राजधानी रायपुर में आज सुबह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। एसीबी (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने चौसरिया कॉलोनी में तड़के 5 बजे छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, सात सदस्यीय EOW टीम सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
पटवारी से RI बनने की परीक्षा में धांधली की शिकायत
EOW को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पटवारी से रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) बनने की परीक्षा में बड़ी स्तर पर गड़बड़ी और अनियमितताएँ की गई हैं। इसी शिकायत के आधार पर विभाग ने कार्रवाई तेज की है।
मंत्रालय कर्मचारी राकेश डडसेना के घर छापा
यह छापा रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित और भी कई जिले हैं। इसी मामले में मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारी राकेश डडसेना के घर EOW की टीम ने रेड की। टीम घर के दस्तावेज़, डिजिटल डिवाइस और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री खंगाल रही है।
प्रदेशभर में 20 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इसी मामले से जुड़े तारों की जांच के लिए प्रदेश के 20 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है। कई अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
EOW जल्द कर सकती है बड़े खुलासे
अधिकारी मामले में बरामद दस्तावेज़ों (ACB-EOW Raid) और लेन-देन के सबूतों की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले घंटों में EOW इस पूरे घोटाले पर बड़ा खुलासा कर सकती है।
अपडेट्स जारी…

