Brutal Accident: 4 members of the same family died in a road accidentBrutal Accident

भिलाई, 23 जनवरी। Accident in Bhilai : दुर्ग बाइपास रोड़ पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। राजनांदगांव से आ रहे दो लोगों की कार सड़क छोड़कर पेड़ से टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार दो लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे की सूचना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार तड़के 5 बजे की बताई जा रही है। राजनांदगांव की ओर से आ रही कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को दुर्ग बायपास में बाफना टोल प्लाजा के पास झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होते हुए पेड़ से टकरा गई। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटे आई। हादसे के बाद पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद कार को बाहर निकाला गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि कार सवारों की जान बच गई।

About The Author