Accident on NH: Big news from Kondagaon…! Horrific road accident on NH-30… 5 dead, 7 injuredAccident on NH

कोण्डागांव, 19 नवंबर। Accident on NH : राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर मसोरा टोल नाका के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बड़ेडोंगर से फिल्म देखकर वापस लौट रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रिफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

चालक को झपकी

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे। सभी बड़ेडोंगर से कोण्डागांव मूवी देखकर देर रात अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मसोरा टोल नाका के पास खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस और पुलिस टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

NH-30 की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए स्थानीय लोग NH-30 की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाईवे पर रात में भारी वाहनों की पार्किंग पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author

You missed