छत्तीसगढ

Action Against Collector : बिग ब्रेकिंग…! पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर एक्शन…! कलेक्टर के खिलाफ जांच करेंगे संभागायुक्त सुनील जैन…राज्य सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट

रायपुर, 07 अक्टूबर। Action Against Collector : कोरबा कलेक्टर के खिलाफ गंभीर शिकायतों को देखते हुए राज्य सरकार ने बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन को वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई है।

14 बिंदुओं पर आधारित शिकायत

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर के कार्यकाल को लेकर 14 बिंदुओं में विस्तृत शिकायत पत्र राज्य शासन को सौंपा था, जिसमें प्रशासनिक अनियमितताओं, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, और विकास कार्यों में लापरवाही जैसे आरोप शामिल हैं।

संभागायुक्त करेंगे स्थल निरीक्षण

राज्य सरकार के निर्देश के बाद संभागायुक्त सुनील जैन अगले एक-दो दिनों में कोरबा पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वे संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और शिकायतकर्ता से भी बातचीत कर सकते हैं।

संभागायुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे तथ्यों की गहराई से पड़ताल कर शीघ्र रिपोर्ट शासन को सौंपें, ताकि आगे की प्रशासनिक कार्रवाई तय की जा सके।

राजनीतिक माहौल में हलचल

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा कलेक्टर के विरुद्ध की गई शिकायत के बाद कोरबा जिले की राजनीतिक और प्रशासनिक हलचलों में तेजी देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, शिकायत में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की उपेक्षा, जन शिकायतों पर कार्रवाई न होना और पारदर्शिता की कमी जैसे सवाल उठाए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button