Agni V : चीन से तनाव के बीच अग्नि-5 का परीक्षण, चीन तक मार करने में सक्षम है मिसाइल

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। Agni V : भारत ने बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे ताकतवर 5,000 किमी से अधिक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम अग्नि-5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का रात में सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पहली बार मिसाइल को इसकी पूरी रेंज में दागा गया। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम परीक्षण केंद्र पर किया गया।
रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा, “मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को आजमाने के लिए परीक्षण किया गया था, जो पहले से हल्का है। परीक्षण ने जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता साबित की है।
मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने साथ में विकसित किया है। नई मिसाइल की मारक क्षमता 5 हजार से 8 हजार किमी तक है। अग्नि-5 की ऊंचाई 17 मीटर है। 50 टन की मिसाइल 1.5 टन तक नयूक्लियर वॉरहेड ढोने में सक्षम है। अग्नि-5, 24 गुना तेज आवाज की रफ्तार के साथ मुकाबला कर सकती है।