Amit Baghel Fugitive: Amit Baghel declared a fugitive... Raipur Police announced a reward of ₹5000... indecent remarks on Sindhi community...!Amit Baghel Fugitive

रायपुर, 11 नवम्बर। Amit Baghel Fugitive : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सिंधी समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, ₹5000 का इनाम घोषित

रविवार, 9 नवंबर की रात पुलिस ने रायपुर के कई इलाकों में दबिश दी और अमित बघेल के परिचितों से पूछताछ भी की। लेकिन आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रायपुर पुलिस ने उन्हें ‘भगोड़ा घोषित’ कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जारी उद्घोषणा में कहा गया है कि जो व्यक्ति अमित बघेल की गिरफ्तारी में मदद करेगा या जानकारी देगा, उसे ₹5000 नगद इनाम दिया जाएगा।

गंभीर अपराधों में नाम, समाज के लिए खतरा बताया गया

थाना सिटी कोतवाली, रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 243/2025, धारा 299 भा. न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज है। उद्घोषणा में कहा गया है कि आरोपी फरार है और ‘भविष्य में गंभीर अपराध कर सकता है’, इसलिए उसका खुलेआम घूमना समाज के लिए घातक है।

आरोपी का पता

अमित बघेल, (Amit Baghel Fugitive) पिता रामकुमार बघेल, निवासी रामसरस कंचन गंगा एस्टेट फेस-2, सरस्वती शिशु मंदिर के पास, रोहणीपुरम, जिला रायपुर।

About The Author