Aryan Khan Drugs Case: शाह रुख़ ख़ान ने एनसीबी कस्टडी में बेटे से की मुलाकात, पिता को देख छलके आंसू
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। शाहरुख़ ख़ान इन दिनों संभवत: अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। शाहरुख़ का 24 साल का बेटा आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में है। शाहरुख़ और पत्नी गौरी ख़ान के लिए यह बेहद मुश्किल होंगे।
एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ बेटे से मिलने के लिए एनसीबी के दफ़्तर गये तो आर्यन की रुलाई फूट पड़ी। हालांकि, शाहरुख़ ज़्यादा देर तक बेटे के पास नहीं रह सके।
NCB कस्टडी में की मुलाकात
दूसरे आरोपियों के साथ आर्यन ख़ान 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, शाह रुख़ ने एनसीबी के लॉकअप में आर्यन से एक छोटी-सी मुलाकात की थी। इसके लिए उन्हें एनसीबी की अनुमति लेनी पड़ी थी। इस मुलाकात में आर्यन के आंसू छलक पड़े थे। 2 अक्टूबर की रात आर्यन को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया था। एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन के पास के कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ।
3 अक्टूबर को गिरफ़्तारी के बाद एनसीबी ने आर्यन को अदालत में पेश किया, जहां से एक दिन की कस्टडी में भेज दिया गया। 4 अक्टूबर को अदालत ने आर्यन, मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट की हिरासत अवधि 3 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दी। आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं। गुरुवार को कस्टडी की अवधि समाप्त हो रही है और आज का दिन शाह रुख़ और उनके परिवार के लिए बेहद अहम है।
एनसीबी ने जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है, उनमें आर्यन, मुनमुन और अरबाज़ के अलावा विक्रांत छोकर, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल और गोमित चोपड़ा शामिल हैं। पिछले एक-दो दिन में एनसीबी ने कुछ और लोगों को इस ड्रग केस में गिरफ़्तार किया है।
बर्गर लेकर गयीं गौरी ख़ान
एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह गौरी ख़ान ने एनसीबी ऑफ़िस में जाकर बेटे से मुलाकात की थी। उनकी कार में मैकडोनल्ड बर्गर के पैेकेट देखे गये थे, जिन्हें वो आर्यन के लिए लेकर गयी थीं, मगर एनसीबी ने सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी। रिपोर्ट के अनुसार, सभी आरोपियों को सड़क किनारे लगने वाले स्टॉल से पूरी भाजी, दाल चावल, सब्जी पराठा या फिर नजदीक के रेस्टॉरेंट्स से बिरयानी और पुलाव मंगाये जा रहे हैं।
शाहरुख़ ने कैंसिल किया ऐड शूट
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शाह रुख़, अजय देवगन के साथ एक ऐड शूट करने वाले थे। शाहरुख़ की वैनिटी वैन भी सुबह से लोकेशन पर पहुंच गयी थी, मगर अपराह्न क़रीब 3-4 बजे उन्होंने शूट करने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि आर्यन को लेकर पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र शाह रुख़ ने ऐसा किया है।