रायपुर, 17 नवंबर। B.Sc Nursing : प्रदेश में बीएससी नर्सिंग के रिक्त सीटों पर प्रवेश की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर उपलब्ध हुआ है। भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली के ताज़ा नोटिफिकेशन के बाद बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दी गई है। इसके मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बीएससी नर्सिंग कोर्स की खाली सीटों हेतु ऑनलाइन आवेदन दोबारा शुरू कर दिए गए हैं।
17 नवंबर सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर रात 23:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 नवंबर, सुबह 11:00 बजे
- आवेदन की अंतिम तिथि: 22 नवंबर, रात 11:59 बजे
- मेरिट लिस्ट जारी: 23 नवंबर
- संस्था स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया: 23 से 25 नवंबर
अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो अंतिम तिथि तक ₹1000 शुल्क के साथ एडिट का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
बीएससी नर्सिंग की सीटों पर प्रवेश के लिए यह अंतिम अवसर माना जा रहा है, इसलिए स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।

