नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। Bank Stock Price : निजी क्षेत्र के येस बैंक के शेयरों में पिछले तीन सत्रों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बैंक का शेयर मंगलवार को 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को दिनभर के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 13.03 फीसदी की तेजी के साथ 23.85 रुपये पर पहुंच गया। बैंक के शेयरों में इस उछाल से इस शेयर में सट्टा लगाने वाले काफी उत्साहित हैं।
यस बैंक में पैसा लगाने वालों की चांदी
एनएसई पर गुरुवार को बैंक का शेयर 17.75 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 11 फीसदी चढ़कर 19.70 रुपये पर बंद हुआ था। 12 दिसंबर यानी सोमवार को यह सात फीसदी चढ़कर 21.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान कंपनी का शेयर एक समय 13 फीसदी चढ़कर 23.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।इस तरह यह शेयर लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।
एक महीने में शेयर की कीमत 38.30 प्रतिशत तक बढ़ी
येस बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में 38.30 फीसदी का उछाल देखा गया है। पिछले छह महीनों में यह बढ़कर 86.22 फीसदी हो गया है। इस साल अब तक यह बढ़कर 68.33 फीसदी, एक साल में 68.93 फीसदी हो गया है।
जानिए शेयर्स में उछाल की वजह
पिछले हफ्ते बैंक के बोर्ड को आरबीआई से वेरवेंटा होल्डिंग्स और कार्लाइल ग्रुप से पूंजी जुटाने की अनुमति मिली थी। इस वजह से बैंक के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली।इससे पहले जुलाई में येस बैंक ने कहा था कि ये दो ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी कंपनियां 8,898 करोड़ रुपए के निवेश से बैंक में 9.99-9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस लेनदेन को लेकर केंद्रीय बैंक ने सशर्त अनुमति दी है।