नन्हीं मिष्टी ने एक-एक रुपए जोड़कर भरा था पिगी बैग, एक पल में ही दान कर दी ‘कोरोना फाइटरों’ को
कलेक्टर को पिगी बैग से मिले ₹3,566 रुपए, मासूम की हो रही सराहना
दंतेवाड़ा। जी हां, आज कोरोना वायरस की दुनिया के उस त्रासदी का नाम है, जिसके कारण आपके घरों में ताला लगा हुआ है। न दुकान न होटल और न ही अन्य कोई संसाधन खुला है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कोई सहायता मिल सकती है, लिहाजा देश के प्रधानमंत्री सहित प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल ने भी लोगों से उन जरूरतमंदों की मदद के लिए गुहार लगाई। उनके कहने के बाद बहुत से लोगों ने पीएम केयर्स फंड और सीएम केयर्स फंड में रुपए दान किए। इस कड़ी को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, नन्हीं मिष्टी ने रोजाना एक-एक रुपया जोड़कर अपना गुल्लक भरा था, लेकिन इन परिस्थिति में मिष्टी ने एक पल में इसे ‘कोरोना फाइटर’ को दान कर दिया।
ऐसी स्थिति के समय देश में अलग-अलग स्थानों में कई बच्चे भी सामने आए, जिन्होंने लोगों की मदद के लिए अपने पिगी बैग से पैसे दान दिए। इन्हीं होनहार बच्चों में से एक गीदम नगर की 5 वर्षीय बालिका मिष्टी भी है, जिसने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को अपना पूरा का पूरा पिगी बैग ही सौप दिया। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बताया कि बच्ची ने 3,566 रुपए राहत राशि दान की है। कलेक्टर समेत सभी बच्ची के इसमें कदम की सराहना कर रहे हैं।