Paddy Smugglers: Major action in Manpur! House raided...over 223 quintals of illegal paddy seized...Collector closely monitoringPaddy Smugglers

मानपुर, 18 नवंबर। Paddy Smugglers : धान उपार्जन सीजन शुरू होते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपत पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी जारी है। इसी क्रम में मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

घर में छापा

खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने विकासखंड मानपुर के ग्राम भावसा निवासी गोपाल रावटे के घर में छापेमारी की। जांच में टीम को घर के परिसर से 223.20 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान मिला।

जांच के दौरान संबंधित व्यक्ति ने दावा किया कि धान अन्य व्यक्तियों का है, लेकिन किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके कारण धान को नियमानुसार जब्त कर लिया गया।

अवैध धान परिवहन पर 24 घंटे निगरानी

राज्य सरकार के निर्देश पर अंतरराज्यीय सीमाओं पर लगातार निगरानी की जा रही है, अवैध परिवहन, भंडारण, और विपणन पर रोक लगाने के लिए टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय हैं।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में, तहसीलदार मानपुर सुश्री शुभांगी गुप्ता, नायब तहसीलदार दिलीप साहू, खाद्य निरीक्षक हेमंत नायक और राजस्व विभाग की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

About The Author