छत्तीसगढ

आदित्य भगत मार्गदर्शन में प्रदेशभर में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य, जशपुर कांग्रेस कार्यालय में युवाओं ने किया निःशुल्क पौधवितरण

जशपुर, 9 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र आदित्य भगत के मार्गदर्शन में युवाओं ने जशपुर जिले में 5000 पौधरोपण का संकल्प लिया है। इसे सफल बनाने के लिए जशपुर कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीणों को निःशुल्क 1000 पौधा वितरण किया गया। जनपद पंचायत जशपुर कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम को जिले भर में विस्तार देने हेतु युवाओं ने संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सीतापुर के पिंटू गुप्ता और उनके साथियों ने किया। उनकी अगुवाई में जिले युवाओं ने पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने और वनो का संरक्षण करने के उद्देश्य से 1000 हजार जामुन,अमरुद और कटहल के पौधे बांटे. पौधरोपण की महत्ता बताते हुए सभी से अनुरोध किया कि भले ही एक पौधा लगाएं लेकिन उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जशपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह, जशपुर अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष सोएब खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत, बगीचा जनपद पंचायत सभापति आशिका कुजूर, बगीचा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद महंत, कुनकुरी विधानसभा अध्यक्ष संतोष पिंटू यादव, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष अशोक ताम्रकार, रमीज खान, राजन गुप्ता, किरण कांति सिंह, एंजलीना लकड़ा, प्यारी कुजूर, अमन सिंह और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button