Bihar Election 2025 Date: Election Commission Press Conference...! Voting in Bihar on November 6th and 11th... Results will be declared on the 14thBihar Election 2025 Date

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर। Bihar Election 2025 Date : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हो रही है। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 तारीख को घोषित किए जाएंगे। बिहार में 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। मतदाता सूची 22 वर्षों के बाद अद्यतन की गई है।

बिहार चुनाव में सुरक्षा चाक-चौबंद, 500 से अधिक अर्धसैनिक कंपनियां तैनात होंगी

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार 500 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी ताकि किसी भी तरह की हिंसा या अव्यवस्था की स्थिति न बने।निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है। जिन इलाकों में पहले तनाव या हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं। ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।

बिहार विधानसभा के आम चुनाव का कार्यक्रम

Posted by :- Satyam Baghel
चुनाव इवेंट्सपहला चरण (121 विधानसभा क्षेत्र)दूसरा चरण (122 विधानसभा क्षेत्र)
गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि10.10.2025 (शुक्रवार)13.10.2025 (सोमवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि17.10.2025 (शुक्रवार)20.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की जांच की तिथि18.10.2025 (शनिवार)21.10.2025 (मंगलवार)
उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि20.10.2025 (सोमवार)23.10.2025 (गुरुवार)
मतदान की तिथि06.11.2025 (गुरुवार)11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि14.11.2025 (शुक्रवार) 
जिस तारीख से पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा16.11.2025 (रविवार)

बिहार में विधानसभा का चुनावी आंकड़ा

  • राज्य में कुल 243 सीटें
  • सामान्य सीट -203
  • एसटी सीट –  02
  • एससी सीट – 38

बिहार में कुल मतदाता – 7.42 करोड़

  • बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या – 4 लाख
  • 100 साल पूरे कर चुके मतदाता – 14 हजार
  • पहली बार वोट करने वाले मतदाता –  14 लाख
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या – 3.92 करोड़
  • महिला मतदाताओं की संख्या – 3.50 करोड़
  • ट्रांसजेडर्स मतदाताओं की संख्या – 1725
  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या – 7.2 लाख
  • 85 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या – 4.04 लाख
  • सेवारत मतदाओं की संख्या – 1.63 लाख
  • 20-29 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या- 1.63 करोड़

एक कॉल पर BLO से करें बात

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है। मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा, जैसे पटना के लिए +91-612-1950। साथ ही, ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।.

About The Author

You missed