रायपुर, 16 नवंबर 2025। Birsa Munda Birth Anniversary : गुजरात के डोडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भरपूर प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं जनजातीय समाज से आते हैं और आज छत्तीसगढ़ में जो विकास हो रहा है, वह उनके मजबूत नेतृत्व और संवेदनशील दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा, विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे हैं। उनकी नीतियों का लाभ सीधे आदिवासी समाज तक पहुंच रहा है।
जनजातीय गौरव पर छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हाल ही में उनके छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर बनाए गए भव्य जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय न केवल राज्य की जनजातीय परंपराओं को संरक्षित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनके गौरवशाली इतिहास से भी परिचित कराता है।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय समाज के लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह आदिवासी गौरव को बढ़ावा दिया जा रहा है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।
जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की बड़ी मान्यता माना जा रहा है।

