चेन्नई/सिवगांगा, 28 नवम्बर। Birthday Celebration : उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के जन्मदिन समारोह के दौरान एक वीडियो वायरल होने से राज्य में राजनीतिक हलचल मच गई है। वीडियो में सामने की पंक्ति में बैठे Cooperation मंत्री S Periyakaruppan को कम कपड़ों में डांस कर रही युवतियों को न सिर्फ तालियां बजाते बल्कि मंच से नीचे आने और उनके पास आकर डांस करने का संकेत देते हुए देखा जा रहा है।
मंत्री ने इशारे से डांसरों को स्टेज से नीचे बुलाया
वायरल फुटेज के अनुसार, समारोह के दौरान एक डांस ग्रुप स्टेज पर प्रदर्शन कर रही थी। मंत्री Periyakaruppan सामने की पंक्ति में बैठे थे। वीडियो में ऐसा भी दिखाई देता है जैसे मंत्री हाथ के इशारे से डांसरों को स्टेज से नीचे बुला रहे हों। इसके बाद कुछ कलाकार उनके पास आकर डांस करते दिख रही थीं।
तमिल संस्कृति के लिए गहरा अपमान
राज्य में सत्ता में मौजूद दल Bharatiya Janata Party (भाजपा) ने इस घटना को महिला सम्मान और तमिल संस्कृति के लिए गहरा अपमान बताया है। भाजपा ने सवाल उठाया है कि अगर ऐसे नेता सार्वजनिक पदों पर महिलाओं को इस तरह बुलाते और नचवाते हैं, तो महिलाएं अपनी शिकायत कैसे दर्ज कर पाएंगी। विरोधी दल AIADMK ने भी मामले की निंदा की है। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि यह सिर्फ मनोरंजन का बहाना नहीं, बल्कि सत्ता की प्राथमिकताओं व नैतिकता पर सवाल है।
आलोचकों का कहना है कि सार्वजनिक समारोह में ‘बहुत कम कपड़ों’ में युवतियों के डांस शो आयोजित कर, उन्हें मंच से नीचे बुलाकर पास आकर डांस करवाना, महिलाओं की गरिमा और सामाजिक मर्यादाओं की अवमानना है।
इसके साथ ही यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति जिसे जनता ने चुना है इस तरह का व्यवहार कर सार्वजनिक पद की गरिमा बरकरार रख सकता है। कुछ लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि सरकार मामले की स्वतः जांच करे और स्पष्ट करे कि इस तरह के मनोरंजन कार्यक्रमों को अनुमति कौन देता है।
पार्टी की ओर से नहीं आया कोई बयान
अभी तक Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) की ओर से इस घटना पर विस्तृत सार्वजनिक बयान नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में DMK नेताओं ने दावा किया है कि, नर्तिकाओं ने स्वेछा स्टेज छोड़ा, मंत्री ने उन्हें नीचे बुलाया नहीं लेकिन, इस दावे पर अभी व्यापक बहस जारी है।
विपक्ष और सामाजिक-संगठनों की ओर से मांग है कि इस घटना की जांच हो, और अगर नियम-विरोधी या अनुचित पाया गया, तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई हो। स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन यह घटना तमिलनाडु में राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बहस का प्रमुख विषय बन चुकी है।

