दरभंगा, 24 अक्टूबर। BJP : अलीनगर में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बांसडीह विधायक केतकी सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रचार सभा के दौरान केतकी सिंह ने अपने हाथ में मिथिला की पारंपरिक पाग उठाकर कहा कि यह सम्मान का प्रतीक नहीं है, बल्कि असली सम्मान मैथिली ठाकुर को जाता है।
विधायक ने कहा, मिथिला की धरती पर अगर कोई सम्मान का प्रतीक है तो वह मैथिली ठाकुर हैं। उन्होंने मिथिला की परंपरा और संस्कृति का असली प्रतिनिधित्व करने वाली बेटियों का उदाहरण पेश किया।
इस बयान के बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया। दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में लोग अपने-अपने मत प्रकट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मैथिली ठाकुर के समर्थन में सराहना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे मिथिला की पारंपरिक विरासत के अनादर के रूप में देख रहे हैं।
वायरल वीडियो के बाद केतकी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि पाग का सम्मान उनके दिल में है और उनका उद्देश्य इसे अपमानित करना नहीं था। उन्होंने कहा, जैसे हम पाग का सम्मान करते हैं, वैसे ही समाज की हर बेटी का भी सम्मान होना चाहिए। मैथिली ठाकुर भी मिथिला की बेटी हैं और उनका उतना ही सम्मान होना चाहिए।
विधायक ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे छोटे-छोटे बयानों को लेकर राजनीति कर रहे हैं। हम क्षत्रिय हैं और ब्राह्मण हमारे लिए पूजनीय हैं, उनका हम सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं। यह बयान और वीडियो अब चुनावी चर्चा का विषय बन गया है और आने वाले दिनों में इसके राजनीतिक असर पर नजर रखी जा रही है।



