Blast near Lal Kila Update: Big update on the Red Fort blast...! Explosion in an i20 car... Entire country on high alert... Watch the video hereBlast near Lal Kila Update

नई दिल्ली, 11 नवम्बर। Blast near Lal Kila : राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया है। सोमवार शाम सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों का हाल जाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार सुबह एलएनजेपी (लोक नायक) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अस्पताल पहुंचने के बाद अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, स्पेशल ब्रांच अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने कहा कि, हर संभावना की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

धमाके वाली कार से मिले बॉडी पार्ट्स

मंगलवार सुबह डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया कि मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह मामला UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि एनएसजी, एफएसएल और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और क्राइम सीन की गहन जांच जारी है। जांच के दौरान धमाके वाली कार से कुछ बॉडी पार्ट्स भी बरामद हुए हैं, जिन्हें एफएसएल टीम ने जांच के लिए एकत्र किया है।

होटलों और सरायों में रातभर छापेमारी

घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से लेकर पहाड़गंज तक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीमों ने कई होटलों, सरायों और गेस्ट हाउसों में रजिस्टर चेक किए और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

राजधानी में सुरक्षा कड़ी

लाल किले और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती (Blast near Lal Kila Update) की गई है। संवेदनशील इलाकों, बॉर्डर, मेट्रो स्टेशन और रेलवे टर्मिनलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

About The Author

You missed