BREAKING BHILAI: आयकर विभाग की 5 सदस्यी अन्य टीम का देर रात्रि चली पूछताछ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की जांच की कार्यवाही लगातार छठवे दिन भी जारी रहा। टीम ने सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री के उपसचिव सौम्या चौरसिया के बंगले मे चल रही जांच की कार्यवाही को रात्रि 11 बजे विराम दिया। इस दौरान सौम्या चौरसिया को उनके माता के घर पर जाने की अनुमति देते हुए टीम स्वंय चौरसिया के बंगले को ताला लगाकर CRPF को तैनात कर दिया। इसी दौरान आयकर विभाग की 5 सदस्यी अन्य टीम ने रात्रि 11बजे से चौरसिया के माता के उसी परिसर में स्थित प्लैट्स में जांच की कार्यवाही शुरू कर दिया है। मकान के अंदर आयकर टीम के अलावा चौरसिया के पति व माता उपस्थित रहे। आयकर विभाग की टीम ने दिन में चौरसिया के वाहन चालक से पूछताछ कर मंगलवार को सुबह पुनः पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल मकान में आयकर विभाग के रात्रि में आये नये सदस्य मौजूद रहते हुए जांच की कार्यवाही को अंजाम दे रहे है।